Ambuja और ACC का अधिग्रहण कर Adani Group बना देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक
नई दिल्ली : अडानी समूह ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। इसके साथ ही अडानी समूह देश का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है। गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए कहा, आज ऐतिहासिक दिन है। अंबुजा सीमेंट एसीएल और एसीसी लिमिटेड को घर लाने का विशेषाधिकार। दो प्रतिष्ठित ब्रांडों का अधिग्रहण हमें भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता बनाता है। शानदार टीम, शानदार मंच, शानदार निकटता, हम अगले 5 साल में अपनी क्षमता को दोगुना कर देंगे। जय हिन्द।
Today is a historic day. Privileged to bring home @AmbujaCementACL & @ACCLimited. Acquisition of TWO iconic brands makes us India’s 2nd largest cement manufacturer. Fantastic Team. Fantastic Platform. Fantastic Adjacency. We will double our capacity in the next 5 years. Jai Hind. pic.twitter.com/bftYhPllAV
— Gautam Adani (@gautam_adani) September 17, 2022