DIG cum Joint Director Inderbir Singh ने फरीदकोट में CASO स्थानों का किया दौरा, आगामी मेले को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा
डीआईजी सह संयुक्त निदेशक पीपीए फिल्लौर इंदरबीर सिंह ने फरीदकोट में चल रहे घेरा और तलाशी अभियान की निगरानी के लिए जिला फरीदकोट का दौरा किया। उन्होंने फरीदकोट और कोटकपुरा में CASO स्थानों का दौरा किया। उन्होंने टिल्ला बाबा शेख फरीद का भी दौरा किया जहां एसएसपी फरीदकोट ने आगामी मेले के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।