अवैध माइनिंग मामले SSP Swapan Sharma ने अमृतसर के थाना भिंडी सैदा मुखी जसविंदर सिंह को किया सस्पेंड
अमृतसर : पंजाब में अवैध माइनिंग पुलिस के गले की हड्डी बनती नजर आ रही है। अवैध माइनिंग मामले में थाना भिंडी सैदा मुखी जसविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना मुखी इलाके में चल रही अवैध माइनिंग को रोकने में नाकाम साबित हुए थे। जिसके बाद एसएसपी स्वपन शर्मा ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। यह अवैध माइनिंग गांव कोट सिद्धू व अन्य इलाकों में चल रही थी।