LoP Partap Bajwa बोले-AAP का पैदल मार्च ड्रामा, झूठ को सपोर्ट नहीं, बुलाई विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन को रद्द करने के फैसले का पंजाब सरकार कड़ा विरोध कर रही है। इसी को लेकर आज आम आदमी पार्टी के मंत्री एवं विधायक राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के आवास तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। वहीं, इस बीच कांग्रेस ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आप पर जमकर निशाना साधा।
प्रताप बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार के पैदल मार्च ड्रामा और झूठ है। यह राज्यपाल के आवास जा रहे हैं, लेकिन इनका स्वागत वहां पानी की बौछारों के साथ किया जाएगा। विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर मैनें राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी और मैं उनका धन्यवादी हूं कि उन्होंने कानूनी सलाह लेते हुए इस सेशन को रद्द किया है।
अमन अरोड़ा पहले होमवर्क कर लें: बाजवा
प्रताप बाजवा ने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उन्हें बता हूं कि मुझे Z+ सुरक्षा इस वजह से मिली हुई है क्योंकि मेरे पिता शहीद हुए थे। यह सुरक्षा आज नहीं बल्कि लंबे अरसे से मिली हुई है। स्थिति का आंकलन कर मुझे सुरक्षा दी गई थी। पहले अमन अरोड़ा असल तथ्यों की परख कर लिया करें, फिर सवाल खड़े करें। हम आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं आगे की रणनीति बनाएंगे।