Sidhu Moosewala के पिता की बढ़ाई गई सुरक्षा, चाचा ने कहा था कि अनजान लोग आ रहे हैं मिलने
चंडीगढ़ : सिद्धू मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब होने की वजह से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती है। इस दौरान उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के चाचा ने कहा था कि अनजान लोग उनसे मिलने आ रहे हैं। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी है। वहीं बीजेपी नेता सुनील जाखड़ ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।