Amritsar IED Case: विदेश भागने की फिराक में था 9वां आरोपी Satnam Honey, DGP बोले- IED लगाने के लिए इसी ने दी थी मोटरसाइकिल
अमृतसर: अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर की कार के नीचे आईईडी लगाने के मामले में पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। बीते दिनों पुलिस ने इस मामले में मुख्य गिरफ्तारियां की हैं। वहीं काबू किए गए सतनाम सिंह हनी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह विदेश भागने की फिराक में था। इस बात की जानकारी खुद डीजीपी गौरव यादव ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 9वां आरोपी सतनाम हनी, SSOC पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया। कनाडा स्थित लांडा के सहयोग से विदेश भागने की फिराक में था। इसी ने आईईडी लगाने के लिए मोटरसाइकिल प्रदान की थी।