Jalandhar Police की बड़ी कार्रवाई, विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 18 ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ FIR दर्ज
जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर द्वारा धोखेबाज़ ट्रेवल एजेंटो के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने एजेंटो पर बड़ी कार्रवाई की है। कमिश्नर पुलिस के पास जालंधर के ट्रैवल ऐंजटों के खिलाफ लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने संबंधी आए दिन शिकायतें दर्ज करवाई जाती है। जिस को लेकर ट्रेवल ऐंजटों के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच ऐंटी हिउमन ट्रैफिक यूनिट द्वारा आईपीएस डिप्टी कमिश्नर पुलिस वतसला गुप्ता, जालंधर की सुपरविजन में करने के बाद कमिश्नर पुलिस जालंधर ने अलग-अलग थानों में ट्रेवल ऐजटों के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए है।