Jalandhar DC ने स्किपिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली बच्ची रचना को 10 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता की प्रदान
जालंधर : डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने प्राइमरी स्कूल खेलों में हुई तहसील स्तर पर स्किपिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली बच्ची रचना को दस हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। ये राशि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में राशि जमा की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने बच्ची व उसके पिता रविंदर राम से स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर स्थित कार्यालय में मुलाकात कर रचना को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी, जिसमें जिला रेडक्रास के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि जमा की जाएगी। जो बच्ची की शिक्षा और भविष्य में अन्य खर्चों के लिए मदद की होगी। जसप्रीत सिंह ने कहा कि रचना अन्य बच्चों के लिए एक मिसाल है। जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है। डिप्टी कमिश्नर ने भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कामना की कि रचना कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढ़ें।