विधानसभा सेशन पर घमासान: Aman Arora बोले- BJP की कठपुतली बन रहे राज्यपाल, लीगल टीम के संपर्क में CM Mann
चंडीगढ: पंजाब सरकार द्वारा 27 सितंबर को बुलाए गए विधानसभा के सेशन को लेकर राज्यपाल और सरकार आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल राज्यपाल द्वारा पहला सेशन रद्द करने के बाद उन्होंने अब 27 को होने वाले सेशन को लेकर एजेंडा पूछ लिया है। जिससे पंजाब सरकार की नाराजगी बढ़ गई है। इसे लेकर आज कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अमन अरोड़ा ने कहा कि यह दूसरी बार है जब राज्यपाल लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं। कानून की अनदेखी कर राज्यपाल केंद्र की भाजपा सरकार की कठपुतली बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों ने पंजाब के प्रमुख मुद्दों पर एक बैठक बुलाने का फैसला किया, लेकिन राज्यपाल ने श्वेत पत्र के माध्यम से जवाब मांगा कि पंजाब सरकार बताए कि इस बैठक में क्या होगा। 75 साल में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि राज्यपाल ने ऐसे सवाल पूछे हो।
अमन अरोड़ा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और यूपीए सरकार से ज्यादा बीजेपी ने गवर्नर हाउस को शरारतों और साजिशों का अड्डा बना दिया है। हम पहले ही बता चुके थे, लेकिन जल्द ही सीएम भगवंत मान इस पर विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट जाने को लेकर भी सीएम कानूनी टीम के साथ संपर्क में हैं।