पंजाब विधानसभा सेशन को लेकर बड़ी खबर, 3 अक्टूबर तक चलेगा सत्र, हंगामेदार होने के आसार
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सेशन को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक यह सेशन तीन अक्टूबर तक चलेगा। 29 और 30 सितंबर को सेशन की कार्यवाही के बाद एक और दो अक्टूबर को अवकाश होगा फिर इसके बाद तीन अक्टूबर को सेशन का आखिरी दिन होगा। ऐसे में इस सेशन के हंगामेदार रहने के आसार भी बने हुए हैं। वहीं पंजाब सरकार द्वारा गवर्नर को दिए जवाब में बताया गया था कि वह इस सेशन में जीएसटी, बिजली और पराली के मुद्दे पर चर्चा करेंगे हालांकि आशंता जताई जा रहा है कि आप इस दौरान विश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है।
उधर विरोधियों द्वारा पंजाब सरकार का कड़ा विरोध किया जा रहा है। एक तरफ जहां विधानसभा सेशन की ओर मार्च कर रहे अकालियों को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अलग से जनता की सभा बुला रही है।