Rahul Bhandari ने मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क का कार्यभार किया ग्रहण, बोले-विभागों में पारदर्शिता लाना प्राथमिकता
चंडीगढ़: प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के रूप में तैनात 1997 बैच के आईएएस अधिकारी राहुल भंडारी ने आज मंगलवार को प्रमुख सचिव सूचना व जनसंपर्क और खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया है। दोनों विभागों का कार्यभार संभालने के बाद प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने घनश्याम थोरी के साथ बैठक कर अलग-अलग विभागों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रमुख सचिव ने इस दौरान कहा कि वह पंजाब सरकार के लक्ष्यों और आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए विभागों के कामकाज में दक्षता और पारदर्शिता लाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।