कनाडा स्थित लखबीर लांडा गिरोह से जुड़ा गैंगस्टर बिहार से गिरफ्तार, DGP गौरव यादव ने दी जानकारी
चंडीगढ़- पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर छेड़े गए असामाजिक तत्वों के खिलाफ जारी जंग के तहत कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा गिरोह से जुड़े एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को कहा गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान अमृतसर के करण मलिक उर्फ करण मान के रूप में हुई है, जो एसआई की कार मामले के तहत लगाए गए आईईडी में मुख्य अपराधी का करीबी सहयोगी बताया जाता है, जिसकी पहचान युवराज सभरवाल उर्फ यश के रूप में हुई है। जो कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर का सहयोगी है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गैंगस्टर करण मलिक के बिहार के जमुई जिले में कहीं पनाह लेने के विश्वसनीय इनपुट के बाद, पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की टीम ने केंद्रीय एजेंसियों और बिहार पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में तलाशी शुरू की। इस दौरान बिहार के जमुई जिले के गांव दरिमा में ऑपरेशन कर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई।