BJP नेता Parminder Brar ने शेयर की वीडियो, बोले- बच्चे की ज़ुबानी सुनिए PM Modi के नेतृत्व में कितना हुआ विकास
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता परमिंदर सिंह बराड़ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बच्चे की एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें बच्चा ए,बी, सी, डी बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए कामों को बता रहे हैं। वीडियो शेयर कर परमिंदर बराड़ ने लिखा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कितना हुआ विकास, सुनिए इस चंचल प्यारे बच्चे की ज़ुबानी। एक नयी तरह की ABCD, जिसमें भारत के विकास के सफर की सफल गाथा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में कितना हुआ विकास, सुनिए इस चंचल प्यारे बच्चे की ज़ुबानी।
एक नयी तरह की ABCD, जिसमें भारत के विकास के सफर की सफल गाथा है।#Modiji #ProgressiveIndia #IndiaOnTop #Bjp #BjpForIndia @NarendraModi pic.twitter.com/HrvIE3QecZ
— Parminder Singh Brar (@PSBrarOfficial) September 29, 2022