Daman Sandhu का नया गाना ‘Passion’ रिलीज़, फैंस कर रहें बेहद पसंद
पंजाबी सिंगर दमन संधू का नया गीत पैशन रिलीज़ हो चुका है। लोग दमन के इस गाने को बेहद प्यार दे रहें हैं। गीत रिलीज़ होने के कुछ समय बाद 14,989 व्यूज मिलें हैं। गायक ने अपने सोशल मीडिया कॉउंट पर गाने की वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में आउट नाओ लिखा है। बता दें दमन गायक गुरनाम भुल्लर के बैच-मेट थे। उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से कॉमर्स की पढ़ाई की है।
View this post on Instagram
गाने को लिरिक्स गिफ्टी ने दिए और म्यूजिक केल्ली एक्स बीट्स ने दिया है।गाने को प्रोड्यूस रम्मी आरके ने किया है।