अमृतसर: मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया कैदी Guru Nanak Dev Hospital से फरार, पुलिस कर रही तलाश
अमृतसर : अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में बीते दिन मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया कैदी आज सुबह पुलिस को चकमा दे के फरार हो गया। जानकारी के अनुसार फरार कैदी का नाम जीवन सिंह उर्फ़ जीओना पुत्र शिंदा सिंह निवासी सिंगल बस्ती वार्ड नंबर 1 पट्टी है, जोकि सेंट्रल जेल कपूरथला में कैद था। कंट्रोल रूम सेंट्रल जेल कपूरथला और कंट्रोल रूम अमृतसर सिटी से प्राप्त इनपुट के अनुसार, उसे बीते दिन इलाज के लिए अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो आज सुबह केंद्रीय जेल कपूरथल्ला की पुलिस पार्टी की हिरासत से फरार हो गया है। फ़िलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश कर रही है।