दीपक टीनू के फरार होने का मामला: CIA इंचार्ज पर गिरी गाज, किया गया सस्पेंड, DGP बोले- होगी और सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दीपक टीनू के पुलिस हिरासत में फरार होने के बाद पंजाब पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इस बीच डीजीपी गौरव यादव ने बड़ा एक्शन लेते हुए सीआईए प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है साथ ही दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस कार्रवाई के बाद डीजीपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर आरोपियों की फिर से गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि पुलिस दीपक टीनू को कपूरथला से मानसा ला रही थी। इस दौरान टीनू हथकड़ी ना लगने का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा दे वहां से फरार हो गया। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी भी है। मूसेवाला हत्याकांड से पहले लॉरेंस और टीनू के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल भी हुई थी जिसके बाद 29 मई को मूसेवाला का कत्ल कर दिया गया था। दीपक टीनू के फरार होने के बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है।
FIR regd. against errant police official on escape of Deepak Tinu from custody in Mansa
Incharge CIA apprehended & suspended. Being dismissed from service under Article 311. No laxity will be tolerated
Police teams have fanned out & operation for re-arresting accused launched
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 2, 2022