Rachel Gupta मिस सुपरटेलेंट बनने के बाद कल 2:30 बजे Amritsar Airport और 5 बजे अपने घर जालंधर पहुंचेंगी
मिस सुपरटैलेंटिड ऑफ द वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद जालंधर की Rachel Gupta कल अपने घर लौट रहीं हैं । उन्होंने न सिर्फ मिस सुपरटैलेंटिड ऑफ द वर्ल्ड में भारत का प्रतिनितत्व किया, बल्कि प्रतियोगिता का ताज जीत कर देश का नाम भी रोशन किया। अब, वह आपने घर के लिए रवाना जो चूंकी है और कल मंगलवार को 2:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगी और वहां से 5 बजे अपने घर जालंधर पहुँच जाएंगी।