SSP Swapan Sharma की टीम की बड़ी कामयाबी, ISI समर्थित नार्को-टेरर मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, हथियारों व ड्रग्स सहित एक व्यक्ति किया काबू
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस प्रदेश में फैले गैंगस्टरों पर नकेल कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वहीं आज एसएसपी स्वपन शर्मा की टीम को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस ने ISI समर्थन से चल रहा नार्को टेरर मॉड्यूल का भांड़ाफोड़ किया। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने योगराज उर्फ योग को गिरफ़्तार किया है। इसके पास से एक टिफिन बॉक्स में IED, 2 AK-56 राइफल, एक पिस्तौल और 2 किलो हेरोइन जब्त की है। यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कनाडा में स्थित लांडा और पाकिस्तान में रहने वाले रिंडा के इशारे पर काम करता है। 2019 में भी एक AK-56 की खेप आई थी यह उस मामले में भी गिरफ़्तार हुआ था।
Another success in busting #ISI-backed narco-terror module: Yograj @ Yog arrested by @AmritsarRPolice, active in drugs-arms-IED smuggling from across border and operated by #Canada-based Landa & #Pak-based Rinda (1/2) pic.twitter.com/UkHGsPk9se
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 4, 2022