Tarn Taran में धूमधाम से मनाया जा रहा दशहरा, सुरक्षा के किए गए कड़े प्रबंध
तरनतारन : विजयदसवीं के पावन अवसर पर आज पूरे पंजाब में दशहरा का त्याेहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। हर साल की तरह इस साल भी तरनतारन शहरवासियाें की तरफ से दशहरा का त्याेहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं, जिसके लिए तरनतारन के एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में थाना सिटी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।
दशहरा मैदान में नगर पार्षद कुलवंत सिंह के नेतृत्व में साफ-सफाई का काम पूरा किया गया हैं। वहीं, एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में थाना नगर एसएचयू हरप्रीत सिंह ने पुलिस दल के साथ दशहरा मैदान में कड़ी व्यवस्था की हैं। दशहरा मैदान में पुलिस की तरफ से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही हैं।
दशहरा प्रबंधन समिति के नेताओं ने कहा कि इस साल दशहरा खुले मैदान में मनाया जा रहा हैं, क्योंकि कोरोना काल के दौरान सिर्फ 500 लोगों को ही दशहरा मनाने में इजाजत थी। इस अवसर पर विशेेष तौर पर विधायक डा. डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, एसएसपी रंजीत सिंह ढिल्लो/जिला उपायुक्त मनीष कुमार और तरनतारन एसडीएम रजनीश कुमार शामिल होंगे।