मूसेवाला के पिता Balkaur Singh की लोगों से अपील, कहा- गीत लीक न करे, वरना अदालत का लेना पड़ेगा सहारा
मानसा : सिद्धू मूसेवाला के गीत लीक होने के मामले पर पिता बलकौर सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि उनके बेटे सुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के गीत लीक हो रहे हैं, कृपया ऐसी हरकत न करें। उन्होंने कहा, हमारे पास सिद्धू के गीत ही उसकी यादें है। परिवार ने कहा हमें मजबूर हो कर अदालत की मदद लेनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के व्यक्ति को खोजने में उनकी मदद करें।