SIT ने मानसा CIA Staff के पूर्व इंचार्ज Pritpal Singh से की लंबी पूछताछ, कई राज्यों में छापेमारी
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में आरोपी दीपक टीनू जो मानसा की सीआईए इंचार्ज की कथित लापरवाही के चलते फरार हो गया था, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था। आज एसआईटी के सदस्यों ने मानसा सीआईए पहुंचकर आरोपी प्रितपाल सिंह से लंबी पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने आरोपी प्रितपाल सिंह से सख्ती से पूछताछ करने के निर्देश दिए हैं क्योंकि कल प्रितपाल सिंह का पुलिस रिमांड खत्म हो रहा है। पुलिस प्रितपाल सिंह का और रिमांड हासिल करेगी, पुलिस कई राज्यों में लगातार छापेमारी भी कर रही है।