लुधियाना में दशहरे की रात झूला झूलते समय युवक की मौत, परिजनों ने झूले के ठेकेदार पर लगाए आरोप
लुधियाना : लुधियाना में बीते दशहरे की रात झूला झूलते समय एक युवक की अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि झूले से करंट लगने के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है। दूसरी ओर झूले के ठेकेदार का कहना है कि अगर मौत बिजली के करंट से हुई है तो झूला झूल रहे बाकी लोगों को करंट क्यों नहीं लगा? वहीं पुलिस प्रशासन इनका आपस में समझौता करवाने का दबाव बना रहा है।