नशा छुड़ाओ केंद्र में काम करने वालों के पास से ही बरामद हुई नशे की गोलियां, 6 महीने से कर रहे कारोबार
लुधियाना: पंजाब पुलिस आए दिन नशे को लेकर कई बड़ी बरामदगियां कर रही है। वहीं अब इस बीच लुधियाना से खबर सामने आ रही है जहां एसटीएफ लुधियाना को उस समय सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली। जिसमें उनके पास से करीब चार हजार नशीली गोलियां बरामद की गईं। इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों व्यक्ति नशा छुड़ाओ केंद्र में काम करते हैं। दोनों ने एक कोठी भी ली हुई है जहां तलाशी के बाद 23000 हजार और गोलियां बरामद की गईं। वह पिछले 6 महीने से नशे का कारोबार कर रहे हैं।