दीपक टीनू फरार मामले में LoP Pratap Bajwa ने घेरी मान सरकार, बोले- अभी तक नहीं मिला कोई सुराग, सरकार बैठी शांत
चंडीगढ़: दीपक टीनू फरार मामले में पंजाब पुलिस अभी तक गैंगस्टर को पकड़ नहीं पाई है। वहीं दूसरी ओर बर्खास्त सीआईए इंचार्ज प्रितपाल सिंह से भी पूछताछ की जा रही है। प्रशासन की इस कारगुजारी पर मान सरकार भी विरोधियों के निशाने पर आ गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने मान सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मेरी यह समझ से बाहर है कि बहुत ही सक्षम #PunjabPolice ने एक कठोर अपराधी को अपनी हिरासत से आसानी से भागने की अनुमति दी। 6 दिन इस तथ्य पर कि उन्हें अभी भी उसके बारे में कोई सुराग नहीं है, यह समझना एक कठिन सत्य है। देश भर की जनता इसका मजाक उड़ा रही है।
अन्य ट्वीट में प्रताप बाजवा ने लिखा मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जब सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई है तो सरकार आराम से शांत क्यों बैठी है। जागो सीएम भगवंत मान। यह समय चिल करने का नहीं है।
I find it incomprehensible that the very capable #PunjabPolice allowed a hardened criminal to easily escape from their detention.6 days on the fact that they still don’t have any clue about him is a harder truth to comprehend. The public across the country is making fun of the…
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) October 7, 2022