IND vs SA : Deepak Chahar साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर, इस ऑलराउंडर को मिला मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है. उन्हें दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किया गया है. सुंदर भी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब वह ठीक हैं और वनडे सीरीज में टीम के साथ जुड़ने को तैयार हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. चाहर को पीठ में चोट लगी थी और इसलिए वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे लेकिन अब वह सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने दीपक चाहर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में शामिल किया है। ”