MLA Balraj Kundu पूर्व CM मुलायम यादव का हाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे
गुरुग्राम : जन सेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू आज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत का हालचाल जाना। उन्होंने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बातचीत की और मुलायम सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उसके बाद कुंडू ने मेदांता अस्पताल में ही उपचाराधीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बेरी से विधायक डॉ. रघबीर सिंह कादयान से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।