Gujarat में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ 6 लोग गिरफ्तार
भुजः भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में कच्छ जिले के जखौ के निकट अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास से पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आईसीजी ने ट्वीट करके शनिवार को बताया कि भारतीय तटरक्षक बल ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी कुल कीमत 350 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है।
In a joint Ops with ATS #Gujarat, @IndiaCoastGuard apprehended #Pakistani Boat Al Sakar with 06 crew in Indian waters of #ArabianSea carrying about 50 Kgs heroin worth approx 350 Cr. Boat being brought to #Jakhau for further investigation. @DefenceMinIndia @narcoticsbureau
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) October 8, 2022
आईसीजी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी, जिसके बाद आज सुबह एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार छह लोगों को 350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। पाकिस्तानी नाव और उसमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि आगे की जांच के लिए नाव को जखौ लाया जा रहा है। आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपए की 40 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।