MLA पठानमाजरा की दूसरी पत्नी ने अकाल तख्त साहिब से की शिकायत, कहा-मुझसे सिख मर्यादा के खिलाफ की शादी
पटियाला: सन्नौर से आम आदमी पार्टी के विधायक हरमीत सिंह पठनमाजरा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। उनकी दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर ने अब इंसाफ के लिए अकाल तख्त साहिब से शिकायत की है। अपने शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा कि, विधायक ने गुरु महाराज जी की बेअदबी करते हुए गुरु साहिब की पवित्र मौजूदगी में झूठ बोल कर धोखे से मुझसे सिख मर्यादाओं के खिलाफ शादी की है।
उन्होंने यह भी कहा कि विधायक पठनमाजरा उनका मानसिक और शारीरक तौर पर शोषण भी करता रहा है। गुरप्रीत कौर ने अकाल तख्त साहिब से आरोपी विधायक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने और सजा देने की अपील की है।