कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा के खिलाफ FIR रद्द करने पर Daljit Cheema बोले, केजरीवाल कर रहे पंजाब सरकार का दुरूपयोग
चंडीगढ़: डॉ. दलजीत चीमा ने कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा के खिलाफ एफआईआर रद्द करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है ” पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने से यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त थे और पंजाब की आप सरकार का दुरुपयोग अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए किया था। इससे देश की नजरों में राज्य पुलिस की छवि खराब हुई है।”