Facebook Bug: रातों रात घटे मार्क जकरबर्ग के followers, अन्य यूजर्स ने भी की शिकायत
नई दिल्ली: फेसबुक पर एक बग की वजह से कई लोगों के लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स रातों-रातों कम हो गए हैं। फेसबुक फाउंडर और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के भी फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या घटकर 10,000 से भी कम हो गई है। आप खुद मार्क जुकरबर्ग के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर उनके फॉलोअर्स की संख्या चेक कर सकते हैं। कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने भी फॉलोअर्स के अचानक गायब होने की शिकायत की है।