Mansa में वायदाखिलाफी से भड़के मजदूरों ने लेबर चौक पर अर्थी फूंक कर किया रोष प्रदर्शन
मानसा: पंजाब की सात ग्रामीण व खेत मजदूर जत्थेबंदियों के आह्वान पर पंजाब खेत मजदूर सभा के नेताओं सुखदेव सिंह व लाभ मंढाली की अगुवाई में मुख्यमंत्री की वायदाखिलाफी से भड़के मजदूरों द्वारा लेबर चौक पर अर्थी फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने इस समय मजदूरों को संबोधित करते कहा कि आम पार्टी की नीति अमीर पक्षीय व गरीब विरोधी है क्योंकि संगरूर तीन दिवसीय मोर्चे दौरान बैठक का समय देकर बैठक न करना गरीब विरोधी है। उन्होंने सरकार की गारंटियों पर टिप्पणी करते कहा कि 600 यूनिट बिजली माफी केवल इश्तहारों तक सीमित हो चुकी है जबकि बिजली के भारी बिलों की गठड़ी ने आम लोगों का कचूमर निकालकर रख दिया है और आर्थिक बोझ की गठड़ी और भारी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उजरतों में की नाममात्र बढ़ौतरी से महंगाई को नकेल नहीं पड़ सकेगी। उन्होंने कम से कम 700 रुपए प्रति दिन मजदूरी, मनरेगा, निर्माण मजदूरों की मांगों, शैड, पैंशन व वजीफे आदि देने, जरूरतमंदों को प्लाट देने, अलाट प्लाटों के कब्जे देने, पंचायती जमीनों में से 1/3 हिस्से की जमीन आदि मांगों को लागू करवाने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया। इस समय अन्य के अलावा बीरू सिंह, हरप्रीत, गुरचरण सिंह, गुरमेल चकेरियां, वजीर सिंह, गुरदीप सिंह अध्यक्ष सीमेंट, जत्थेदार बिल्लू सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया