जेल में गैंगस्टर तक मोबाइल पहुंचाने के मामले में डिप्टी सुप्रिडेंट Balbir Singh पर मामला दर्ज
अमृतसर एसटीएफ ने गोइंदवाल के डिप्टी सुप्रिडेंट बलबीर सिंह पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि बलबीर सिंह जेल में बैठे गैंगस्टर तक मोबाइल फोन
पहुंचाते थे, जिस मोबाइल फोन से गैंगस्टर जेल में बैठे ही नशा तस्करी और फिरौती मांगने का काम करते थे। STF ने पहले एक दोषी को हिरासत में लिया, फिर पांच और अब डिप्टी सुप्रिडेंट भी एसटीएफ के घेरे में आ गया है।