BJP नेता Parminder Brar भड़के, बोले-गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर जनता का पैसा बर्बाद न करे सरकार
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता परमिंदर सिंह बराड़ ने पंजाब सरकार को एक बार फिर अपने निशाने पर लिया है। दरअसल इस बार पंजाब सरकार के विज्ञापनों पर निशाना साधते हुए परमिंदर बराड़ ने कहा कि पंजाब, हिमाचल और गुजरात के किसानों को अपने झूठे दावों की पुष्टि के लिए फर्जी विज्ञापनों पर उनकी मेहनत की कमाई को बर्बाद करके गुमराह करना बंद करें। इससे अच्छा आप संकटग्रस्त कृषक समुदाय को मुआवजा देने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए धन का उपयोग करें।
Stop misleading the farmers of #Punjab, #HimachalPradesh & #Gujarat by squandering their hard earned money on bogus ads to validate your false claims.
Instead of wasting, utilise the funds to compensate the beleaguered farming community & address their grievances. https://t.co/T0373rFG1s— Parminder Singh Brar (@PSBrarOfficial) October 16, 2022