सुरक्षा बलों ने सुरनकोट के जंगल में बना आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त, पिस्टल-ग्रेनेड और गोलियां बरामद
जम्मू कश्मीर: सुरनकोट तहसील के दूर दराज क्षेत्र में आज सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर हथियार और असलहा बरामद किया है। एसओजी, 16 आरआर और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चीन निर्मित पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन खाली, 4 यूबीजीएल ग्रेनेड, 1 हैंड ग्रेनेड 36 नंबर, चीन निर्मित 3 हैंड ग्रेनेड, एके राइफल की 52 गोलियां, 16 आईईडी बैट्री, 1 बड़ी बैट्री और 1 कॉंबैट बैग शामिल है। सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान सिमलूवाली जंगल में एक पुराना आतंकी ठिकाना मिला, जिसे ध्वस्त करने पर उपरोक्त हथियार बरामद किए गए। सूत्रों के अनुसार यह आतंकी ठिकाना कई वर्ष पुराना हो सकता है। जिस दौर में सुरनकोट में आतंकवाद चरम पर था। उस समय आतंकियों ने इस ठिकाने में यह हथियार छिपा रखे थे।