Punjab Infotech के चेयरमैन Harpreet Sandhu ने भारतीय राजदूत Taranjit Singh Sandhu से की मुलाकात, Coffee Table बुक की भेंट
चंडीगढ़ : अमेरिका के भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू आज चंडीगढ़ दौरे पर आए। इस दौरान पंजाब के लेखक नेचर आर्टिस्ट और पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल पंजाब इंफोटेक के चेयरमैन हरप्रीत संधू ने मुलाकात की और पंजाब की कुदरत पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की। इसके साथ ही श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित उनके जीवन पर आधारित पिक्टोरियल बुक भी भेंट की गई।