गृह मंत्रालय द्वारा ADGP Pramod Ban, DIG Gurpreet Bhullar, AIG Sandeep Goel और Gurmeet Chauhan सहित 16 अधिकारियों को दिया गया Special Operation Medal
चंडीगढ़: आज पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पंजाब पुलिस के डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर सिंह, एडीजीपी प्रमोद बान, एआईजी गुरमीत चौहान और एआईजी संदीप गोयल सहित पंजाब के 16 अधिकारियों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि वर्ष 2018 को गृह मंत्रालय द्वारा ‘केंद्रीय गृह मंत्री के स्पेशल ऑपरेशन मेडल की शुरुआत की गई थी। यह मेडल भारत में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) पुलिस बलों, केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और सुरक्षा संगठनों को दिया जाता है।