बठिंडा के पारस राम नगर में दो पक्षों में हुई जबरदस्त लड़ाई, पडोसी ने तेजधार हथियारसे किया हमला
बठिंडा: शहर के पारस राम नगर में जबरदस्त लड़ाई होने के मामला सामने आया है। दरअसल, यह विवाद छठ पूजा के दिन हुआ, जब एक पड़ोसी पूजा के लिए केले के पत्ते लेने दूसरे पडोसी के घर गया। पडोसी द्वारा पत्ते देने से इंकार करने पर दोनों में पहले बहस हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ने पर एक पडोसी ने दूसरे पडोसी पर तेजधार हथियार से हमला आकर दिया। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज बठिंडा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इलाज करा रहे मरीज का कहना है कि बठिंडा नहर थाना पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आज तीन दिन हो गए इस घटना को लेकिन अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए। वहीं इस घटना की वीडियो भी वायरल हुई है।