बड़ी खबर: मूसेवाला कत्ल मामले में NIA ने पंजाबी गायक मनकीरत औलख व दिलप्रीत ढिल्लों से की पूछताछ: सूत्र
चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने दो मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख और दिलप्रीत ढिल्लों से पूछताछ की है। यह पूछताछ दिल्ली के एनआईए हेडक्वार्टर में की गई है। एनआईए ने मूसेवाला कत्ल को लेकर दोनों गायकों से करीब 4 -5 घंटे तक पूछताछ की।
बता दें कि एनआईए ने कुछ दिन पहले पंजाबी गायक अफसाना खान से भी सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद अफसाना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लाइव हो कर इसके बार में जानकारी दी थी।