Breaking: मूसेवाला हत्या मामले में NIA ने पंजाबी सिंगर Jenny Johal से लगभग चार घंटे तक की पूछताछ
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एनआईए ने पंजाब की मशहूर सिंगर जेनी जोहल से पूछताछ की। जेनी जोहल के साथ एनआईए की यह पूछताछ लगभग चार घंटे तक चली। कुछ दिन पहले इसी मामले में एनआईए ने अफसाना खान से भी पूछताछ की थी। कल दिलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत ओळख द्वारा भी इस मामले पर जांच की गयी थी।