हरदीप बावा की चुनाव रैली में भाजपा पर बरसे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge
नालागढ़: हरदीप बावा की चुनाव रैली में कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अलाप अलापती है कि कांग्रेस ने 70 सालो में कुछ नहीं किया। मैं पूछता हूं कि विदेशों में जो बच्चे मोदी के स्वागत में मोदी मोदी करते है वह हमारी बनाई हुए युनिवर्सीटी व कालेजों से पढ़ कर ही गए है । उन्होने कहा कि भाजपा ने अगर कोई कालेज बनाया भी होगा तो उसका छात्र पांच साल बाद बाहर आएगा। उसका परिणाम तब देखने को मिलेगा।