Himachal Elections : मतदान करने से पहले परिवार सहित सराज के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे CM Jairam Thakur
शिमलाः मतदान करने से पहले सीएम जयराम ठाकुर परिवार सहित सराज के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। वोटिंग से पहले सीएम जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी मतदाताओं से ये कहना चाहता हूं कि आप मतदान करने जरूर जाइए ताकि हम लोकतंत्र को और मजबूती दे सकें। मुझे पूरा यकीन है कि इस बार लोगों का सरकार को दोबारा लाने का मन है और इसमें हम लोग जरूर सफल होंगे।
#HimachalPradeshElections: मतदान करने से पहले परिवार सहित सराज के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे #CM @jairamthakurbjp#HimachalElections #HPNews #JairamThakur #BJP #HimachalNews #DainikSavera pic.twitter.com/SXOIpQ1vsV
— Dainik Savera Times (@saveratimes) November 12, 2022
14वीं हिमाचल विधानसभा के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो होगा हैं। हिमाचल में मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के मध्य है। आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में सियासी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है। 68 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे।