IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का दामन छोड़ सकते है Shardul Thakur
नई दिल्लीः आईपीएल 2023 में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दिल्ली कैपिटल्स का दामन छोड़कर श्रेयर अय्यर की अगुवाई वाली टीम कोलकाता नाइरराइडर्स में नजर आ सकते हैं. आइपीएल में कभी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे शार्दुल को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया था. रिपोर्ट के अनुसार 2023 में होने वाले आईपीएल एडिशन के लिए शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने इतनी ही रकम पर ट्रेड कर लिया है. फिलहाल शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं. जहां न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसमें टी20 मैचों में कप्तानी का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है तो वहीं, वनडे मैचों में टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में रहने वाली है।