Shraddha murder case: आफताब का बड़ा खुलासा, कहा-जिस हथियार से किए शव के टुकड़े उसे Delhi में फेंका
नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पुलिस तेजी से जांच कर रही है। जिसे लेकर अब तक बहुत सारी हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा की बॉडी काटी उसे दिल्ली में किसी जगह पर फेंक दिया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। श्रद्धा के मर्डर के बाद bumble dating app के जरिए 15-20 दिन के अंदर आफताब ने दूसरी गर्ल फ्रेंड बनाई थी जिसे वह अक्सर अपने फ्लैट पर लेकर आता था।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी में यह भी बताया गया है कि श्रद्धा का मोबाइल महाराष्ट्र में फेका गया है, जिसकी आखरी लोकेशन पुलिस द्वारा ढूंढी जा रही है। बता दें कि आफताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके कुछ दोस्तों से बातचीत करता था, जून तक उसने श्रद्धा का इंस्टाग्राम इस्तेमाल किया ताकि सबको यह लगे के वह जिंदा है।