डेरा प्रेमी प्रदीप हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने 2 शूटर्स किए गिरफ्तार, मदद करने वाला मन्ना भी काबू
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुरूप पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोटकपूरा में 10 नवंबर को हुई डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। सीआई जालंधर, होशियारपुर और फरीदकोट पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान यह गिरफ़्तारी की है। पकडे गए आरोपी की पहचान मनप्रीत उर्फ मनी और भूपिंदर उर्फ़ गोल्डी के रूप में हुई है। कनाडा का रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ इस हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड है। फरीदकोट पुलिस ने बलजीत उर्फ मन्ना को हरियाणा के 3 शूटरों को रसद उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
In the targeted killing of Pardeep Singh on 10 Nov in #Kotkapura, CI Jalandhar, @PP_Hoshiarpur & @FaridkotPolice arrested 2 shooters from #Hoshiarpur in joint operation:Manpreet@ Mani & Bhupinder@ Goldy#Canada-based Gangster Goldy Brar is the mastermind of this conspiracy (1/2) pic.twitter.com/xzAxi0wY0h
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 17, 2022