क्रिकेटर Ravindra Jadeja से मिले BJP के राष्ट्रीय महासचिव Tarun Chugh, विभिन्न विकास मुद्दों पर की चर्चा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जाने-माने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ मुलाकात की। इसकी एक तस्वीर भी उन्होंने साझ की है। ट्वीट कर तरुण चुघ ने लिखा युवा और ऊर्जावान क्रिकेटर, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र जडेजा से मुलाकात की और चल रहे चुनावों और राष्ट्रीय और राज्य स्तर के विभिन्न विकास मुद्दों पर चर्चा की। सामाजिक विकास के लिए उनका उत्साह काबिले तारीफ है।
Met young and energetic cricketer, social worker Ravindra Jadeja Ji and discussed ongoing elections & various development issues of national & state level. His enthusiasm for social development is highly appreciable.@imjadeja pic.twitter.com/buE4uoBVdy
— Tarun Chugh (@tarunchughbjp) November 26, 2022