सब-तहसील के लिए 4.46 करोड़ रुपये जारी करने के लिए मंत्री अमन अरोड़ा ने CM Mann का किया धन्यवाद
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने लोगों के पक्ष में एक और बड़ा फैसला लेते हुए पूरे पंजाब में 17 सब-डिवीजन, तहसील और सब-तहसील की शानदार इमारतें बनाने का ऐलान किया है। इसके लिए करीब 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने हलका सुनाम शहीद उधम सिंह वाला के नगर चीमां में सब-तहसील के शानदार इमारत के लिए 4.46 करोड़ रुपये जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का ह्रदय से धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा, सब-तहसील प्रशासनिक परिसर के रहवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने से सब-तहसील चीमां के गांवों के लोगों की मुश्किलें खत्म होंगी। सुनाम निर्वाचन क्षेत्र के निवासियों के लिए कर्ण और निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।