आय से अधिक संपत्ति मामला: पूर्व डिप्टी सीएम OP Soni कल विजिलेंस के सामने हो सकते हैं पेश
चंडीगढ़: पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी कल विजिलेंस ऑफिस पेश हो सकते है। इससे पहले उन्होंने सेहत का हवाला देकर समय मांगा था। एक दिन पहले ही विजिलेंस ने पूर्व डिप्टी सीएम को नोटिस भेजा था। कल सुबह वह अपने वकील के साथ विजिलेंस ऑफिस पेश हो सकते हैं। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले मे उनसे पूछताछ हो सकती है।