लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर जिले की सीमा में सोमवार को चलती बस में शॉटसर्किट से अचानक आग लग गई। अफरातफरी के बीच चालक और परिचालक ने सूझबूझ से सभी यात्रियों को नीचे उतारने का प्रयास किया। दहशत के बीच कुछ यात्री खुद ही बस से कूदकर भागे। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। कुछ देर बाद लखनऊ और जिले से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने हालात संभाले। पूरी बस जलकर राख हो गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा।