Karnal: 2 पेट्रोल पंप पर लूटपाट की कोशिश, बदमाशों की फायरिंग से इलाके में दहशत
करनाल: सीएम सिटी करनाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं ताजा मामला देर रात करनाल के मेरठ रोड पर देखने को मिला जहां पर स्कूटी पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश ने लूट के इरादे से दो अलग-अलग पेट्रोल पंप गोलियां चला दी, लुटेरे बदमाश ने जहा पहले लूट के इरादे से एक पेट्रोल पंप बैठे ट्रक मालिक को लूट के इरादे से 2 गोलियां मारकर घायल कर दिया, वहा से फरार होकर बदमाश ने कुछ ही दूरी पर दूसरे पेट्रोल पंप पर भी वहां पर मौजूद चौकीदार पर भी लूट का विरोध करने पर गोली चला दी, हमले में चौकीदार भी बुरी तरह से घायल हो गया, वहां से भी बदमाश हमला करने के बाद फरार हो गया, घटना की सूचना मिलने के बाद वहां पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, हमला करते हुए बदमाश की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है , पुलिस और FSL की टीम सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
लूट में नाकाम होने के बाद हमलावर वहां से फरार होने में कामयाब रहा।करनाल सदर थाना इंचार्ज मनोज कुमार ने मौके पर पहुँचकर जानकारी देते हुए बताया पेट्रोल पंप पर बदमाश द्वारा गोली चलाने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है , हमले में 2 लोग घायल हुए है, एक व्यक्ति को 2 गोलियां लगी है , वही दूसरे व्यक्ति को भी एक गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।