65th National Games: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने निशानेबाजी में जीते 2 स्वर्ण पदक

नई दिल्ली: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते। भोपाल स्थित एमपी निशानेबाजी अकादमी परिसर में सरबजोत ने व्यक्तिगत मुकाबले के स्वर्ण पदक मैच में वायु सेना के गौरव राणा को 16-4 से हराया।.

नई दिल्ली: हरियाणा के सरबजोत सिंह ने 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में शुक्रवार को टीम स्पर्धा में 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते। भोपाल स्थित एमपी निशानेबाजी अकादमी परिसर में सरबजोत ने व्यक्तिगत मुकाबले के स्वर्ण पदक मैच में वायु सेना के गौरव राणा को 16-4 से हराया। टीम स्पर्धा में उनकी, सुमित रमन और अनमोल जैन की तिकड़ी ने कुल 1736 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।

जूनियर और युवा पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हरियाणा के शिव नरवाल और सेना के प्रद्युम्न सिंह के बीच सीधा मुकाबला हुआ। शिव ने युवा वर्ग में प्रद्युम्न पर 16-8 की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया, तो वहीं प्रद्युम्न ने करीबी मुकाबले में 17-13 से जूनियर खिताब जीता।

- विज्ञापन -

Latest News